प्रयागराज: किसानों के समर्थन में सपाइयों की सायकिल यात्रा अन्नदाताओं के साथ घोर अन्याय बरदास्त नही,

कोरांव/प्रयागराज : देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के मौसम में भी किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनवरत धरने पर बैठे अन्नदाताओ के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर प्रयागराज के कोरांव तहसील में विभिन्न गावों मे जिला अध्यक्ष योगेश यादव के दिशा निर्देश से सोमदत्त सिंह पटेल और राजेश पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। सपाइयों ने पार्टी कार्यालय से बैदवार तहसील मुख्यालय अतरी सिकमी पथरताल कोरांव मेन चौराहा होते हुए पड़रिया ग्राम सभा तक लगभग दस किलोमीटर तक सायकिल चलाई इस दौरान पार्टी नेताओं ने रुक रुक कर खेतो ने कार्य कर रहे किसानों से पार्टी के जनकल्याणकारी नीतियों को बताते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर सोमदत्त सिंह पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोरांव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि अगर किसानों की बात मानी नहीं गई तो समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अनवरत आंदोलन जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर किसान हित में शासन की हर दमनकारी नीति से भिड़ने को सदैव तत्पर रहूंगा। राजेश पांडे सपा विधानसभा सचिव ने कहा कि जिस तरह से आज किसानों की धान तैयार हो गया है लेकिन क्रय केंद्र दलालों का अड्डा बना हुआ है जहां पर एक भी किसानों की धान की खरीद नहीं हो रही है यह उत्पीड़न किसानों का तत्काल बंद करें प्रशासन नहीं तो समाजवादी के कार्य कर्ता और किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा समाजवादी पार्टी किसान हित में हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।शहादत अली विधान सभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ने कहा कि जिस तरह से शासन हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए किसानों और समाजवादी पार्टी के आंदोलन को दबाने का कुचक्र रच रही है यह निंदनीय है और लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से रामानुज यादव पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश कुशवाहा मेहताब खान हरिप्रसाद पाल पवन सोनकर शिवादानी पाल अखंड प्रताप भास्कर यादवेंद्र यादव मनोज सोनी हारून अंसारी अमरजीत सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858