प्रयागराज : साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

श्रीमान् पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान व मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के क्रम में साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-05/03/2025 को थाना कर्नलगंज क्षेत्रातर्गत स्थित सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग में साइबर अपराध से बचाव के कार्यक्रम में जागरुकता अभियान आयोजित कर प्रतिभाग किये गये करीब 250 छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये ।
जागरूकता अभियान के क्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होने के दशा में 1930 पर कॉल एवं www.CyberCrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें ।

पुलिस टीम का विवरण-

  1. उ0नि0 विनोद कुमार यादव, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. म0का0 सुन्दरम् जायसवाल, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. का0 अनमोल कुमार, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858