मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में उ0प्र0 कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग जनपद समिति व श्रम विभाग से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सेवायोजन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस आयोग का गठन सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक सेवायोजन एवं रोजगार सृजित करना एवं इसमें शतत् वृद्धि करना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उ0प्र0 कामगार और श्रमिक आयोग के द्वारा विकसित एकीकृृत रोजगार संगम पोर्टल पर अपने जनपद स्तरीय कार्यालयों का पंजीकरण कराते हुए उनके द्वारा दिए जाने वाले रोजगार की फीडिंग प्रत्येक माह नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निजी औद्योगिक ईकाईयों के साथ समन्वय करके अधिक से अधिक रोजगार के अवसर को सृजित करने व फील्ड स्तर पर डेटा का संग्रहण कर फीडिंग कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बैठक में श्रम विभाग से सम्बंधित औद्योगिक श्रम शांति की स्थिति, दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा कारखानों में श्रम अधिनियमों के उल्लंघन पर विधिक कार्यवाही, अधिष्ठान पंजीयन व उपकर संग्रहण की स्थिति, भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम-1996 के अन्तर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारीवार निरीक्षण, बाल एवं बंधुआ श्रम की समीक्षा व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सहायक श्रमायुक्त के द्वारा बताया गया कि जनपद में श्रमशांति बनी हुई है तथा किसी भी उद्योग में हड़ताल, तालाबंदी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपकर संग्रहण को बढ़ाने व श्रम प्रवर्तन की कार्यवाही को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम-1996 के अन्तर्गत श्रम प्रवर्तन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को विभागीय लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी ने बाल श्रम निरीक्षण, चिन्हॉकन एवं सेवायोजकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना-टेªडर्स की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कम पंजीयन को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त डॉ0 संजय कुमार लाल, जिला सेवायोजन अधिकारी चंद्रकांत सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी- डॉ0 महेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, श्रीमती अमिता, शिवचरण, निमेष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858