जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ हर तबके की कन्याओं तक पहुंचाने के लिए कई बदलाव शासन स्तर से किए गए हैं। अब योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जहां आवेदन प्रक्रिया को सरल किया गया है वहीं जाॅच आदि मंे भी बदलाव किए गए हैं। अभी तक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी छह श्रेणियों का लाभ लेने के लिए अलग-अलग आवेदन करना पड़ता था। अब एक ही बार आवेदन करना होगा और स्वचालित सिस्टम के माध्यम से आगे बढ़ाया जायेगा। पहले योजना के लाभार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य था, लेकिन अब क्षेत्र ग्रामीण बैंक और डाकघर में भी बैंक खाता मान्य होगा। पहले आवेदन को 10 रूपये का स्टांप शपथ पत्र के रूप में देना होता था। अब स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र पर्याप्त होगा। विभिन्न श्रेणी में जन्म व आयु के साथ जांच आदि के नियमों में भी बदलाव कर आवेदन की प्रक्रिया को सरल किया है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858