प्रयागराज:कृषि एवं प्रसंस्कृत उत्पादों से संबंधित निर्यातको, प्रगतिशील किसानों एफपीओ/एफपीसी इत्यादि के साथ जागरूकता बैठक का किया गया आयोजन

माननीय दिनेश प्रताप सिंह जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान तथा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 31.08.2024 को कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार जनपद प्रयागराज द्वारा मुण्डेरा मंडी समिति में कृषि एवं प्रसंस्कृत उत्पादों से सम्बंधित निर्यातको, प्रगतिशील कृषकों, FPO/FPC इत्यादि के साथ एक जागरूकता बैठक आयोजित की गयी l
डा. दिनेश चंद्रा द्वारा कृषको, FPO/FPC को निर्यात के क्षेत्र में भी आगे आने का आह्वाहन किया तथा देश से निर्यात कैसे किया जाए के विभिन्न बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया, निर्यात करने पर मंडी शुल्क-सेस अनुदान, निर्यात के तकनीकी समस्याओं का समाधान किया गया, विभाग में उपलब्ध विभिन्न निर्यात सब्सिडी एवं नए शासनादेश के अंतर्गत निर्यात योग्य नमूनों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित मानको की जाच यथा प्राकृतिक/ जैविक/ खेती की अच्छी कृषि पद्धतियों तथा प्रसंस्करित उत्पादों के निर्यात के लिए मैक्सिमम रेजिड्यु लेवल परीक्षण आदि कार्यो के लिए विभिन्न मदों में अधिकतम रु 1.5 लाख या व्यय का 50% वार्षिक की दर से उपलब्ध है, साथ ही ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक- प्रयागराज को जनपद से निर्यात योग्य कृषि जिंसो को चिन्हित करते हुए क्लस्टर सूची में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिए गए l
जनपद के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक डा. राहुल शुक्ला ने विभाग द्वारा दी जा रही निर्यात सब्सिडी यथा परिवहन अनुदान हेतु 20 लाख या भाड़े का 10% , निर्यात क्लस्टर अनुदान 10 लाख, क्लस्टर के निकट स्थापित नयी प्रसंस्करण यूनिट हेतु 25 लाख या क्षमता का 10%, निर्यात/ पोस्ट हार्वेस्ट सम्बन्धी नए कोर्सेज के सञ्चालन के लिए रु 50 लाख, उक्त कोर्स में अध्यनरत विद्यार्थियों की वार्षिक फीस में 50% का अनुदान व लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया l
उक्त बैठक में सुधांशु कुमार, मंडी सचिव मुण्डेरा, नीरज पाठक, इलाहाबाद लाल सुर्खा अमरुद एसोसिअशन अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह पटेल (मुन्नू भैया), बायोवेद रिसर्च अध्यक्ष डा बी.के. द्विवेदी, ग्रैंडमाँ ® मिलेट्स प्रोपराईटर रवीन्द्र सिंह, हरवारी सुपर फ़ूड से ई. जिज्ञासु मिश्र, प्रदीप चतुर्वेदी, उमेश पटेल एवं कृषि विपणन विभाग व मंडी समिति विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे l
निर्यात संबधित हितधारक अधिक जानकारी या अनुदान के लिए डा राहुल शुक्ला ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, मुण्डेरा मंडी, जनपद प्रयागराज एवं डा. दिनेश चंद्रा, सहायक कृषि विपणन अधिकारी, प्रयागराज मंडल, से भी संपर्क कर सकते है l

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858