प्रयागराज:थाना क्षेत्र खीरी के ग्राम महुली में मूर्ति बनाने वाली महिला के साथ दुराचार का प्रयास


कोरांव प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के महुली ग्राम सभा में एक दुर्गा मां की प्रतिमा बनाने वाली महिला जो कि अपने पति व तीन बच्चों के सांथ रह कर मूर्ति बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में बीते शनिवार को आया है। महिला द्वारा खीरी पुलिस को शिकायती पत्र देने पर पुलिस की फटकार खानी पड़ी ।
एक तरफ सरकार महिलाओ की सुरक्षा के लिए अनेको दावा कर रही हैं वही दूसरी तरफ महिलाएं अपने धर मे भी सुरक्षित नहीं है
जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के महुली ग्राम सभा में एक महिला दुर्गा मां की मूर्ति बनाने का काम करती है। वह अपने 03 बच्चों व पति के साथ रहती हैं। शनिवार को सुबह 10 बजे उसके घर से समीप का ही एक व्यक्ति मूर्ति देखने के बहाने घर में घुस गया और मूर्ति देखने के दौरान महिला से छेड़खानी करने लगा। महिला जिसका विरोध करने लगी बिरोध करते हुए महिला ने उसके हाथ में दांत से काट लिया। और चिल्लाने पर महिला का पति भी आ गया। महिला ने यह भी आरोप लगाई कि छेरखानी करने वाला व्यक्ति उसके पति को भी गला दबाते हुए मांरने लगा। आरोप है कि पति व पत्नी के बिरोध करने पर छेंण खानी करने वाला व्यक्ति कट्टा निकाल लिया और उक्त महिला और उसके पति को थाने न जाने हेतु धमकी देने लगा जिसकी सूचना डायल 112 नंबर की पुलिस को दी गई मौके पर डा यल 112 पहुंची। महिला ने अजीत उर्फ लुग्गी निवासी महुली के विरुद्ध खीरी पुलिस को तहरीर दी। मामले में कार्यवाही में देर होने के कारण पीड़िता के पति का आरोप है कि आगे कार्यवाही न करने के लिए दबाव दिया जा रहा है और डरवाया धमकाया जा रहा है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858