प्रयागराज :प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत 20 जुलाई तक करें आवेदन


प्रयागराज: उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कृषि निदेशक महोदय, उ0प्र0 कृषि भवन, लखनऊ के पत्रांक-273 दिनांक 02.07.2021 जिसके द्वारा जनपद प्रयागराज में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 23 एग्रीजंक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियां जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों जो आई0सी0ए0आर0/ यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता हो पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। आयु-40 से अनधिक, अनुसूचित जाति/ जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट है। पात्र अभ्यार्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। कृषि निदेशक कृषि भवन, लखनऊ के पत्रांक-1803 दिनांक 09.02.2021 के क्रम में माह फरवरी 2021 में जिन आवेदको द्वारा आवेदन जमा किया गया है, उन्हें दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
अतः कृषि विषय में योग्यता रखने वाले लाभार्थी अपना आवेदन दिनांक 20.07.2021 को सायं 5.00 बजे तक स्वयं अथवा डाक से उप कृषि निदेशक, कार्यालय प्रयागराज में प्रस्तुत करें। दिनांक 20.07.2021 को सांय 5.00 बजे के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन विचार योग्य नहीं है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय नम्बर- 0532-2233419 पर सम्पर्क करें।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858