प्रयागराज:माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु माँगे गये आवेदन।


उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां इत्यादि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले माटीकला के परम्परागत कारीगरों को वित्तीय वर्ष-2022-23 में जनपद प्रयागराज के लिये 65 निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कुम्हारी कला के अंतर्गत मिट्टी कला से सम्बन्धित कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों जिनकी उम्र-18 से 55 वर्ष की है वह परम्परागत इच्छुक कारीगर निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु, अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नकों (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र) के साथ कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 59़, नया कटरा, प्रयागराज से आवेदन पत्र प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में दिनाॅक-05 मई, 2022 तक जमा कर सकते हैं। कृपया विशेष जानकारी हेतु मो0नं0-8853278180, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858