प्रयागराज : समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग/कार्यालय में ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारीगण जिनका डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं हुआ है, की सूची तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें, जिससे की उनके टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को अपने विभाग/कार्यालय में जिन अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं किया गया है, उन अधिकारी एवं कर्मचारीगण की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज को तत्काल उपलब्ध करा दे, जिससे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा माइक्रोप्लान तैयार कर विभागवार वैक्सीनेशन सेंटर आवंटित करते हुए टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यों को इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए कार्यवाही किये जाने के लिए कहा है, जिससे इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब न होने पाये।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858