प्रयागराज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयोग किये गये सभी निजी हल्के एवं भारी वाहन स्वामी नियत तिथि 26 सितम्बर तक सम्बंधित कार्यालय में लागबुक जमा कर अपने किराये-भाड़े का भुगतान कराना सुनिश्चित करें

नगर मजिस्टेट/प्रभारी अधिकारी (यातायात) श्री विनोद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयोग किये गये सभी निजी हल्के एवं भारी वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि उनके किराये-भाड़े का भुगतान उनके बैंक खाते में ई-पेमेन्ट के माध्यम से किया जाना है, जिनके वाहन उक्त निर्वाचन में प्रयोग किये गये हैं, वे अपने बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल सं0 सहित, पोलिंग पर जाते समय ड्राईवर को उपलब्ध कराये गये रूटचार्ट की प्रति तथा लाग बुक (वाहन में लिये गये ईधन एवं तय की गयी दूरी के अंकन के साथ) संलग्न कर भारी वाहनों की धनराशि के भुगतान हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)/(प्रवर्तन) कार्यालय, (आर0टी0ओ0 आफिस) तथा हल्के वाहनों की धनराशि के भुगतान हेतु नाजिर सदर, कलेक्टेट, प्रयागराज के कार्यालय में प्रत्येक दशा में दिनांक 26.09.2024 तक अवश्य जमा कर दें। यदि नियत तिथि 26.09.2024 तक लागबुक जमा नहीं की जाती, तो उनके किराये-भाड़े का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं हो पायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामियों की होगी।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment