प्रयागराज: वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर वितरण किये जाने हेतु ई- लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों का होगा चयन

लाभाथियों की चयन प्रक्रिया 09 अगस्त को विकास भवन सभागार में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राप रेजीड्यू योजना एवं कृषि यंत्रीकरण की योजना में रु0 10000.00 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों जैसे सुपर सीडर, कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान सं0-11 एवं 83 के सम्बन्ध में ई-लाटरी के माध्यम से लाभाथियों के चयन प्रक्रिया को प्रभारी जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 09.08.2024 को मध्याह्न 12ः00 बजे से प्रक्रिया की समाप्ति तक विकास भवन सभागार में कराया जायेगा। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त किसान भाई जिन्होंने उपरोक्त योजना में अनुदान पर यंत्र क्रय किये जाने हेतु आवेदन किया है, ऐसे समस्त कृषक तथा गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के सभी सदस्य दिनांक 09.08.2024 को मध्याह्न 12ः00 तक विकास भवन सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे ई-लाटरी की प्रक्रिया की जा सके। जो भी किसान भाई अनुपस्थित होंगे उन्हें उपस्थित किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा की गई ई-लाटरी से चयन किये गये लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858