मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में 61वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित मण्डलीय पेंशन अदालत में 24 पुराने एवं 09 नये वादों सहित कुल 33 वाद सूचीबद्ध थे, जिनकी सुनवाई करते हुये कुल 11 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पेंशन अदालत में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के समस्त देयकों का भुगतान निर्धारित समय से किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त परिलाभों का नियमानुसार समय से भुगतान कर दिया जाये। कहा कि सेवानिवृत्त हो जाने से पूर्व ही उनके देयकों के सम्बन्ध में नियमानुसार समय के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित कर देनी चाहिए, जिससे समय-सीमा के अन्दर ही सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके लाभ प्राप्त हो सके।
पेंशन अदालत में आने वाले प्रकरणो में श्रीमती अहमदी बेगम पत्नी स्व0 अनीस अहमद से0नि0 वैक्सीनेटर, शम्भूनाथ श्रीवास्तव से0नि0 करसमाहर्ता तथा श्री जमाल अहमद से0नि0 करसमाहर्ता के परिलाभों का भुगतान न किये जाने पर प्रकरण की सुनवाई करते हुए मण्डलायुक्त ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत प्रयागराज को शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए से0नि0 कर्मचारियों के लम्बित परिलाभों के भुगतान हेतु त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। इसी तरह से श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव से0नि0 सहायक अध्यापिका के प्रोन्नति वेतनमान के आधार पर पेंशन स्वीकृत किए जाने से सम्बंधित प्रकरण की सुनवाई करते हुए मण्डलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अरविंद जायसवाल पति स्व0 अंजलि जायसवाल सहायक अध्यापिका के मृत्यु उपादान से सम्बंधित परिलाभ के प्रकरण की सुनवाई करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज को प्रकरण का परीक्षण करते हुए 15 नवम्बर तक निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। राम सजीवन पाल से0नि0 प्राविधिक वर्ग-3 के चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्रकरण के सम्बंध में कृषि विभाग के द्वारा बताया गया कि इनका भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर अपर निदेशक, संयोजक पेंशन अदालत पी0के0 सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ सम्बंधित पेंशनर उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858