प्रयागराज-उपकर संग्रहण पोर्टल के उपयोग तथा पोर्टल के संबंध में जागरूकता के उद्देश्य से गोष्ठी का किया गया आयोजन

उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, (नियोजन एवं सेवा शर्त विनियमन) अधिनियम-1996 के अन्तर्गत आवर्त स्थापनों का अधिष्ठान पंजीयन कराने एवं भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम-1996 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत उपकर संग्रहण की कार्यवाही कराये जाने तथा उपकर जमा करने की प्रक्रिया ’’ईज आॅफ लिविंग’’ एवं ’’ईज आॅफ डुईंग’’ की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की दिशा में मा0 मंत्री जी श्रम एवं सेवायोजन के कर कमलों द्वारा दिनांक 30.11.2023 को उपकर संग्रहण पोर्टल ( cessupbocw.in )का शुभारम्भ किया गया। उपकर संग्रहण पोर्टल के उपयोग किये जाने तथा पोर्टल के संबंध में जागरूकता के उद्देष्य से आज दिनांक 19.12.2023 को कार्यालय उप श्रम आयुक्त, उ0प्र0, 9 मेयो रोड, प्रयागराज में एक गोश्ठी आयोजन किया गया, जिसमें निर्माण से संबंधित विभागों, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियो एवं निर्माण कार्य से जुड़े कार्यदायी संस्थाओं के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उपकर पोर्टल के माध्यम से सेस जमा करने की प्रक्रिया को समझा गया।
उप श्रम आयुक्त, उ0प्र0 राजेश मिश्रा द्वारा गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपकर संग्रहण पोर्टल के संबंध में विस्तृत रुप से गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को प्रक्रिया के सबंध में समझाया गया तथा पोर्टल पर उपकर जमा करने संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर इण्डियन बैंक की निकटतम शाखा, उप श्रम आयुक्त, उ0प्र0 09 मेयो रोड प्रयागराज से सम्पर्क करें तथा हेल्पलाइन न0 9125797729 पर सम्पर्क कर निस्तारण के संबंध में अवगत कराया गया।

उपकर जमा करने की सरल और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु उपकर संग्रहण पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। समस्त कार्यदायी संस्थाओं, बिल्डरों एवं संविदाकारों को अलग-अलग कार्य के सापेक्ष अधिष्ठान पंजीयन कराया जाना अनिवार्य हैं। कार्यक्रम में बिल्डर नवयुग ग्रुप की ओर से पी0 एन0 यादव, विनायक ग्रुप की ओर से राना मुखर्जी, गोयल हाउसिंग की ओर से मो0 फैजल एवं शेरवानी ग्रुप से अब्दूल रहमान तथा कार्यदायी संस्थाओं की ओर से आवास विकास परिषद,लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, प्रयागराज एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों/अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन की ओर से मिथिलेस कुमार सिंह एवं सुशमा कुरिल, महामंत्री आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सहायक श्रम आयुक्त, लालाराम और अध्यक्षता उप श्रम आयुक्त, उ0प्र0 प्रयागराज राजेश मिश्रा द्वारा की गयी।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव
प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858