प्रयागराज : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में धान क्रय केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में आज कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में धान खरीद के दृष्टिगत धान क्रय केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें मंडल के 312 क्रय केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

क्रय केंद्रों से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुए मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को किसी भी किसान को धान के क्रय में किसी तरह की समस्या ना आए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी दशा में कोई भी क्रय केंद्र बंद नहीं मिलना चाहिए तथा सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों में उपस्थित रहने चाहिए। क्रय केंद्र पर अनुपस्थिति की दशा में संबंधित नोडल अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इसी क्रम में उन्होंने सभी नए क्रय केंद्रों की जानकारी पोर्टल पर संबंधित नोडल अधिकारी के नाम और फोन नंबर के साथ शीघ्र अपलोड कराने के भी निर्देश दिए हैं जिससे कि किसानों को क्रय केंद्रों पर संपर्क करने में आसानी हो सके। मंडलायुक्त ने सभी क्रय केंद्रों के नोडल अधिकारियों के नाम एवं नंबरों का प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं।

धान क्रय हेतु शासन द्वारा मनोनीत नाफेड एजेंसी का नोडल अधिकारी प्रयागराज में अब तक नामित ना होने पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक नोडल अधिकारी अति शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त 1 हफ्ते के अंदर मंडल की सभी राइस मिलों तथा क्रय केंद्रों के प्रभारियों के नंबरों का सत्यापन भी करने को कहा है।

बैठक में किसानों के पंजीकरण की संख्या संबंधित जानकारी लेते हुए मंडलायुक्त ने सभी किसानों के लंबित पंजीकरण के कार्य को 5 दिनों के भीतर करने के निर्देश भी दिए एवं इस कार्य में लापरवाही करने वाले तहसील स्तर के अधिकारियों की जानकारी उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।

धान क्रय केंद्रों पर भंडारण संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने बोरों की केंद्र वार आवश्यकता का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा तथा अगले 15 दिनों में केंद्रों पर संभावित भीड़ का आकलन कर बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह, संभागीय खाद्य नियंत्रक, उपनिदेशक मंडी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा
7571974858