प्रयागराज-मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में धान खरीद एवं अन्नपूर्णा भवन योजना के अन्तर्गत उचित दर दुकानों के निर्माण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में धान खरीद एवं अन्नपूर्णा भवन योजना के अन्तर्गत उचित दर दुकानों के निर्माण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान यह अवगत कराया गया कि सम्भाग में 110 उचित दर दुकानों के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है एवं 25 दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर मण्डलायुक्त ने समस्त जिला पूर्ति अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत दुकानों के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया।

धान खरीद की समीक्षा के दौरान यह अवगत कराए जाने पर कि प्रयागराज सम्भाग में दिनांक 22.12. 2023 तक 195151.891 मी0टन धान की खरीद 33942 किसानों से की जा चुकी है, मण्डलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष खरीद की गति धीमी होने पर समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को धान खरीद में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये तथा धान क्रय केन्द्रों / राइस मिलों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने को कहा। उन्होंने कृषकों से खरीदे जाने वाले धान का भुगतान धान क्रय नीति की प्राविधानित अवधि के भीतर करने को कहा है ।

सम्भाग में जिन केन्द्रों पर धान का स्टाक ज्यादा है ऐसे 03 केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए तथा कई स्थानों पर मण्डियों से बिना 6- आर के धान बाहर जाने की आ रही शिकायतों की तत्काल जॉच करते उचित कार्रवाई करने को कहा।

बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज सम्भाग, अरविंद कुमार चौहान समेत प्रयागराज, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, प्रयागराज सम्भाग, प्रयागराज एवं सम्भाग के समस्त अपर जिलाधिकारी / जिला खरीद अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त क्रय एजेन्सियों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं समस्त जिला पूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858