प्रयागराज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था किये जाने के साथ-साथ डेंगू तथा संचारी रोगों के बारे में लोगो को निरंतर जागरूक करते रहने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में डेंगू एवं संचारी रोगांे की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया अधिकारी और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव, साफ-सफाई तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाती रहे। जिलाधिकारी ने लोगो को डेंगू के लक्षण एवं बचाव तथा अन्य संचारी रोगो के नियंत्रण एवं बचाव के बारे में निरंतर जन जागरूकता के माध्यम से जागरूक करते रहने को कहा है। कूलर, कंटेनर, गमले, हैण्डपाइप, खाली प्लाट, बेसमेंट, फ्रिज के अंदर कंटेनर आदि में साफ-सफाई के बारे में लोगो को जागरूक करते रहे। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज जिन क्षेत्रों में मिले है, उस घर को चिन्हित कर उसके आस-पास के क्षेत्रों में फागिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्लेटलेट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रहे तथा सभी अस्पताल में साफ-सफाई एवं दवाओं सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डी0पी0आर0ओ0 एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले तथा बाढ़ से प्रभावित ग्राम सभा में कहीं पर भी जल-जमाव न होने पाये तथा साफ-सफाई, दवाओं के छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। एसओपी का अनुपालन सही ढंग से हो, ये सुनिश्चित करा लिया जाये तथा गम्भीर रोगियों के इलाज के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डाॅक्टरों की टीम एवं एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकरी को भी निर्देशित किया है कि पशुओं में संक्रमण फैलने की आशंका है, इसलिए गौशालाओं का निरीक्षण करा लीजिए, कहीं पर कोई कमी न रह जाये। पशुओं के लिए भूसा-चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। गोशालाओं तथा डेयरी फार्मो पर छिड़काव, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858