प्रयागराज : विधिक दिवस व उसके महत्व विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


प्रयागराज :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव श्री चन्द्रमणि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर सोमवार को शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में विधिक दिवस के महत्व विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री चंद्र मणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा की गई। राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर अल कौसर सोसायटी की अध्यक्षा सुश्री नाजिया नफीस ने विधि के छात्र/छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी दी जाने वाली सेवाओं व उसके महत्व को बताया व छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि समाज के गरीब कमजोर वर्ग को निःशुल्क न्याय दिलाने के उद्देश्य से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन हुआ है ताकि गरीब लोगो को बिना भेदभाव के न्याय मिल सके। इस अवसर पर श्री चंद्रमणि, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा विधिक जानकारी प्रदान करते हुए विधि के छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अनुपूर्णा तिवारी, खुशबू अली, दीपक अरोरा सहायक प्रोफेसर शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ लॉ, नितिन श्रीवास्तव, नितीश राणा कर्मचारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।