प्रयागराज ; रोजगार मेले में 955 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा के0पी0 उच्च शिक्षा संस्थान, झलवा, प्रयागराज परिसर में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस रोजगार मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी जी द्वारा किया गया । महापौर ने बेरोजगार नवयुवकों को निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सेवायोजन कार्यालय के सार्थक प्रयास को सराहा गया। सहायक निदेशक(सेवा0) रत्नाकर अस्थाना द्वारा मा0 मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा इस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु कम्पनियों को उन्हें यथोचित कार्य प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान मैनेजिंग डायरेक्टर ओ0पी0 पाण्डेय द्वारा की गयी । विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती शारदा पाण्डेय, जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह, संस्थान के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा सेवायोजन कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं संस्थान के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा मेले को सफल बनाने में अथक प्रयास किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं कैरियर काउंसिलिंग विश्वमोहन द्विवेदी, अनु0 द्वारा की गयी। धन्यवाद ज्ञापन मेला अधिकारी प्रशान्त द्वारा द्वारा किया गया। मेला प्रभारी मारूफ अहमद द्वारा सभी कम्पनियों का क्वार्डिनेशन किया गया ।
उक्त वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा कुल 955 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 2095 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858