प्रयागराज:थाना मांडा पुलिस द्वारा 30 ली0 अबैध कच्ची शराब बरामद निवासी कूदर कल्लू सोनकर गिरफ्तार,

प्रयागराज: पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों व शराब माफियाओं के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक यमुनापार के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक माण्डा अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक चंद्र भूषण सिंह क्षेत्र-8 कोरांव व आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्र -4 मेजा अपनी प्र0नि0 थाना मांडा अवन कुमार दीक्षित का0 प्रवीन शुक्ला म0का0 शिवांगी शुक्ला, म0का0 आरती देवी थाना मांडा तथा चंद्र भूषण सिंह क्षेत्र-8 कोरांव आबकारी निरीक्षक सतेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र-4 मेजा , प्रधान आबकारी सिपाही बिपिन बिहारी पांडेय क्षेत्र 4 मेजा, प्रधान आबकारी सिपाही लक्ष्मीशंकर राय क्षेत्र 3 फूलपुर, प्रधान आबकारी सिपाही नेगा सिंह यादव, आबकारी मनोज कुमार के सांथ सघन चेकिंग के दौरान दि0 , 13/07/2021 को समय लगभग 14 बजे ग्राम कूदर से कल्लू सोनकर पुत्र स्व0 पन्ना लाल सोनकर निवासी कूदर थाना मांडा प्रयागराज उम्र करीब 52 वर्ष को 30 ली0 अबैध कच्ची शराब के सांथ गिरफ्तार कर उपरोक्त कल्लू सोनकर के उपर मु0अ0स0 254/21 धारा 60EX ACT वाद पंजीकृत कर दिया गया l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858