प्रयागराज-रोजगार मेले में 252 अभ्यर्थिंयों का हुआ चयन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा दिनांक 12.09.2023 को पं0 गोपीनाथ मिश्र महाविद्यालय, रामपुर देउली, प्रतापपुर, प्रयागराज परिसर में प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि अमर नाथ यादव चेयरमैन फूलपुर(भाजपा) द्वारा बेरोजगार नवयुवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं सेवायोजन कार्यालय के सार्थक प्रयास को सराहा गया। इस कार्यक्रम में सहा0जि0रो0स0 अधिकारी प्रवीन यादव, मेला प्रभारी मारुफ अहमद आदि उपस्थित रहे। मेले में कैरियर काउंसलिग विश्वमोहन द्विवेदी एवं के0के0 कुशवाहा, अनु0 द्वारा की गयी। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय प्रबन्धक डाॅ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की कम्पनियां कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 50, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 12, डिजर्व कैरियर केयर प्रा0लि0 द्वारा 69, नेक्सा सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज द्वारा 31, बुसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लि0 द्वारा 40 एवं डस्की स्टैलियन कन्सल्टेंसी सर्विस प्रा0लि0 द्वारा 50 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 252 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 529 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858