स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती दिनांक 14.04.2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14.04.2025 से 28.04.2025) किये जाने तथा स्वतंत्रता के अमृत काल में सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष पर्यन्त ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ की टैगलाइन के अन्तर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किये जाने हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती दिनांक 14.04.2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने एवं सम्पूर्ण कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल तथा सहायक अधिकारियों को नामित किया है।
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती दिनांक 14.04.2025 के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11ः00 बजे से किया गया है। इस अवसर पर प्रातः 10ः30 बजेे ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ की टैगलाइन वाले पोस्टर, बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी महाराणा प्रताप चौराहे से जिला पंचायत सभागार तक निकाली जायेगी। इसके साथ ही भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति/चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि, बौद्ध भिक्षु द्वारा प्रार्थना सभा, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन मूल्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, संविधान के अनुच्छेद 51 ‘‘क’’ के अन्तर्गत उल्लिखित नागरिक कर्तव्यों एवं अद्यतन संविधान संशोधनों पर व्याख्यानमाला का आयोजन तथा प्रत्येक गैर सरकारी/सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति/चित्र में माल्यार्पण अथवा पुष्पांजलि अर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में जनपद में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती दिनांक 14.04.2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में प्रत्येक दिन विभागों के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही विकास खण्डों, क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम सभाओं में भी प्रभात फेरी, माल्यार्पण/पुष्पांजलि, गोष्ठी, जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान व संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए विशेष समारोह/कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के निर्देश दिए है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858