प्रयागराज : 09 दिवसीय बिराट किसान मेले का का हुआ समापन


प्रयागराज : माघ मेला 2021 के साथ कृषि विभाग द्वारा 09 दिवसीय विराट किसान मेला दिनांक 30.01.2021 से 07.02.2021 तक की अवधि में किया जा रहा है। मेले के समापन दिवस में दिनांक 07.02.2021 के मुख्य अतिथि श्री के0पी0 सिंह जी, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है, इन स्टालो का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा ही शक्ति है। यदि शिक्षा नहीं है तो कृषि के साथ-साथ किसी भी विधा में उन्नति सम्भव नहीं है। मेले में स्टालों के निरीक्षणोपरान्त इन्होंने विभिन्न कृषकों द्वारा संचालित समूहों/एफ0पी0ओ0 की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यों की माध्यम अन्य कृषकों को सीख लेने की सलाह दिया। कृषि यंत्रों पर कृषकों को मिल रहे 50 से 80 प्रतिशत अनुदान की जानकारी दिया। तद््परान्त मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों के प्रतिभागियों एवं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया।
विशिष्ट अतिथि यू0एस0 गौतम जी, कुलपति बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा द्वारा विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है, इन स्टालो का अवलोकन किया गया। प्रो0 यू0एस0 गौतम जी ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर कहा कि महिलाएं कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही हैं। देश में 49 प्रतिशत जनसंख्या महिलाओं की हैं, लेकिन अभी उनकी सहभागिता जनसंख्या के अनुपात में नहीं है। सरकार इनकी सहभागिता बढ़ाने पर कार्य कर रही है तथा महिलाओं की भागीदारी हेतु उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड में 84 गांवों का एक अर्गेनिक क्लस्टर तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक कृषक 03 से 04 लाख वार्षिक आय बढ़ाने का लक्ष्य है।
मेले में आये हुए कृषकों एवं वैज्ञानिकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत श्री विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा किया गया तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया गया कि जनपद प्रयागराज प्रदेश में समस्त योजनाओं में सबसे अधिक अनुदान वितरित करने वाला जनपद बन गया है। कृषि यंत्रों से संबंधित योजनाओं का लाभ कृषक स्वयं कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.com से कृषि यंत्र हेतु टोकन निकाल कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। उप कृषि निदेशक, प्रयागराज ने सभी कृषि यंत्रों पर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दे रही है।
डाॅ0 निमिषा नटराजन, कृषि वैज्ञानिक शुआट्स नैनी, प्रयागराज द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर जानकारी देते हुए बताया गया कि आज समाज में नारी पुरुषों के बराबर कार्यों में प्रतिभाग कर रही हैं, लेकिन देश में महिला लिंगानुपात में सुधार होने के बावजूद काफी कमी है। महिला स्वासथ्य पुरुषों के अनुपात में कमजोर समाज के सभी वर्गों को इसके सुधार में कार्य करना चाहिए यद्यपि सरकार इस ओर काफी ध्यान दे रही हैं।
श्रीमती सावित्री राय सचिव अंकित सेवा संस्था देवरिया, कु0 उर्वशी मिश्रा, वेदान्स आर्गेनिक, एफ0पीे0ओ0, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, मंजुल महिला समिति प्रयागराज ने महिला सशक्तिकरण पर अपने संस्थानों से सम्पन्न होने वाली गतिविधियों एवं लाभ की जानकारी दिया।
कु0 सुरक्षा राय, शुआट्स नैनी, कु0 श्वेता खोबरेगड़े, शुआट्स, द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जानकारी दिया।
विराट किसान मेला में, डाॅ0 आर0के0 मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, श्री विजय सिंह, पूर्व उप कृषि निदेशक, प्रयागराज, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज, श्री इन्दिराकान्त पाण्डेय, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, डा0 मदनसेन कृषि वैज्ञानिक, डाॅ0 निमिशा नटराजन, कृषि वैज्ञानिक, डाॅ0 अजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक, जी0पी0एम0 सिंह0 कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ के कृषि वैज्ञानिक आदि उपस्थित थे।
विराट किसान मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य सभी सहयोगी विभागों के मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारी तथा दूर दराज के क्षेत्रों से आये किसानों को जिला कृषि अधिकारी,, प्रयागराज डाॅ0 अश्वनी कुमार सिंह द्वारा आभार प्रकट करते हुये मेले का समापन किया गया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858