प्रयागराज- थाना मांडा पुलिस द्वारा शांति भंग के अंदेशा में 08 ब्यक्ति गिरफ्तार,


पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक यमुनापार तथा क्षेत्राधिकारी मेजा के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा पवन कुमार दीक्षित के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ 0नि0 प्रीत कुमार पाण्डे व उ0नि 0 आशीष कुमार राय व उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव तथा हे0का0 चंद्रकांत सिंह सेंगर तथा हे0का0 व का0 रामबहल प्रसाद व हो0गा0 छैलबहादुर के सांथ मिलकर दि0, 30/11/2021 को ग्राम धनावल में जमीन के कब्जे को लेकर गाली गलौज व मारपीट के विवाद में प्रथम पक्ष से भगवान प्रसाद गौड़ पुत्र कन्हैयालाल गौड उम्र करीब 40 वर्ष व द्वितीय पक्ष से छोटे लाल गौड़ पुत्र हजारी लाल गौड़ उम्र करीब 50 वर्ष लव कुश पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गांव धनावल थाना मांडा प्रयागराज एवं ग्राम कुरहरा में खुद की पत्नी और बच्चों से गाली-गलौज व मारपीट के विवाद में एकपक्षीय सुरेश कुमार पांडे पुत्र राम सजीवन पाण्डे निवासी कुरहरा थाना मांडा प्रयागराज उम्र करीब 40 वर्ष एवं ग्राम मांडा थाना मांडा से दुकान पर खाद पहले लेने की बात पर गाली गलौज व मारपीट के विवाद में ग्राम मांडा खास एकपक्षीय मो0 अनीश पुत्र तुराब अली उम्र करीब 47 वर्ष निवासी ग्राम व थाना मांडा प्रयागराज एवम ग्राम मांडा खास मे पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज और मारपीट की विवाद में एक पक्षी मंगला प्रसाद पुत्र शुकुरु उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम व थाना मांडा तथा भौसारा नरोत्तम मे खुद की पत्नी व बच्चो से मारपीट के बिवाद मे एकपक्षीय रामाशीश बिंद पुत्र श्याम बहादुर बिंद निवासी ललित पुर भौसरा नरोत्तम थाना मांडा उम्र करीब 28 वर्ष एवम रामधन का पूरा मे नाली में पानी बहाने को लेकर गाली गलौज व मारपीट को लेकर एकपक्षीय लालजी हरिजन पुत्र सूरजबली निवासी रामधन का पूरा थाना क्षेत्र मांडा प्रयागराज उम्र करीब 38 वर्ष सभी उपरोक्त गणों को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपी सी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा
7571974858