प्रयागराज : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-24.02.2025 को 06 अभियुक्त 1. मैकू लाल पुत्र पुन्नवासी निवासी ग्राम करम्हा तेजपुर थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 2. संजय कुमार पुत्र स्व0 रामसुख निवासी वारावीर कहली थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 3. रमेश कुमार पुत्र राम सेवक पटेल निवासी ग्राम वारावीर कहली थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 4. दिलशाद पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम करम्हा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 5. मो0 शमशाद पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम करम्हा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 6. मो0 इकबाल पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम चन्द्रावट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कहली मे पेट्रोल पम्प के सामने स्थित बाग के पास से जुआ खेलते हुए मालफड़ से प्राप्त 3550/- रूपये, जामातलाशी का 3400/- रूपये व 52 ताश के पत्ते (01 गड्डी) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0-60/2025 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. मैकू लाल पुत्र पुन्नवासी निवासी ग्राम करम्हा तेजपुर थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।
  2. संजय कुमार पुत्र स्व0 रामसुख निवासी वारावीर कहली थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष ।
  3. रमेश कुमार पुत्र राम सेवक पटेल निवासी ग्राम वारावीर कहली थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष ।
  4. दिलशाद पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम करम्हा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
  5. मो0 शमशाद पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम करम्हा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
  6. मो0 इकबाल पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम चन्द्रावट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 53 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-60/2025 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

  1. मालफड़ से प्राप्त 3550/- रूपये
  2. जामा तलाशी से प्राप्त 3400/- रूपये
  3. 52 ताश के पत्ते (01 गड्डी)

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 गिरीश चन्द मौर्य, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 अनुराग शर्मा, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. का0 कप्तान सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. का0 ज्ञानवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 ओम प्रकाश सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. का0 शिवम कुमार पाल, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment