प्रयागराज : साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा अल्ट्राटेक सीमेन्ट व जिंदल स्टील्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर क्राइम के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-06/2025 धारा-318(4)/319(2)/111(2)(बी) भा0न्या0सं0 व 66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बंधित 03 अभियुक्त 1. सन्नीकांत कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम दरुआरा थाना नुरसराय जनपद नालंदा बिहार 2. सुरज कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम मई थाना हिल्सा जनपद नालंदा बिहार 3. रविरंजन पटेल पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पाँकपर थाना जयरामपुर जनपद शेखपुरा बिहार को आज दिनांक-15.02.2025 को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

घटना का विवरण- उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा से कन्स्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान जैसे (सीमेन्ट, सरिया,बालू,गिट्टी आदि) ऑनलाइन सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ऑनलाइन पैसा अपने दिये हुये खातों में जमा करा लिया जाता था ।

अपराध का तरीका – गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट व जिंदल स्टील्स की ऑरिजनल वेबसाईट की हूबहू ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बना रखी है । जैसे ही लोग कन्स्ट्रक्शन मैटेरियल का सामान (सीमेन्ट, सरिया,बालू,गिट्टी आदि) के लिए ऑनलाइन हमसे संपर्क करते है हम लोग उन्हे कन्स्ट्रक्शन मैटेरियल का सस्ते दामों का आफर देकर उनसे अपने दिये हुये खातों मे ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करवा लेते है तथा विभिन्न ए0टी0एम0 से पैसों की निकासी कर लेते है एवं शापिंग स्टोर से उस पैसों से खरीददारी कर लेते है व अन्य बड़ी-बड़ी कम्पनियों जैसे (किया मोटर्स, डोमिनोज, राँयल इनफील्ड, धानी पे लोन आदि) की फ्रेन्चाइजी देने के नाम पर भी साइबर ठगी कारित करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

  1. सन्नीकांत कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम दरुआरा थाना नुरसराय जनपद नालंदा बिहार, उम्र करीब 19 वर्ष ।
  2. सुरज कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम मई थाना हिल्सा जनपद नालंदा बिहार, उम्र करीब 21 वर्ष ।
  3. रविरंजन पटेल पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पाँकपर थाना जयरामपुर जनपद शेखपुरा बिहार, उम्र करीब 24 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-
• 06 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन ।
• 01 की-पैड फोन।
• 11 सिम कार्ड।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

  1. प्र0निरी0 राजीव कुमार तिवारी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. का0 लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. का0 रणवीर सिंह सेंगर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. का0 अतुल त्रिवेदी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 प्रदीप कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. का0 रूप सिंह, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  7. का0 अनुराग यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment