प्रतापगढ़ /ढकवा युवा बंधुत्व क्लब के जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता जय मौर्य जी का एक सड़क दुर्घटना में में चोट लगने के कारण के जी एम यू ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया जिससे परिवार के लोगो और शुभ चिंतकों में काफी दुःख का माहौल है।
प्रतापगढ़ : युवा नेता जय मौर्य का आकस्मिक निधन
