प्रतापगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मिले , एसपी भी हुए पॉजिटिव ,निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रतापगढ़। जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। बीते बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी संक्रमण की चपेट में आ गए। एंटीजन किट से हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सीएमओ ने बताया था कि एसपी को उनके सरकारी आवास पर आइसोलेट किया गया है। उधर, बृहस्पतिवार को 24 घंटे के भीतर जिले में 65 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें सिपाही और बैंककर्मी भी शामिल हैं। सीएमओ डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी को बुखार की शिकायत थी। उन्होंने इसकी सूचना दी थी। इस पर उनकी जांच कराई गई। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्हें आवास पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। उनके संपर्क में आने वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की भी जांच कराई गई ,उधर निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन ने एसपी साहब के साथ अन्य सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की मैं प्रार्थना करता हूँ की अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें। जब जरूरी काम हो तभी घरों से निकलें। रोज संक्रमण बढ़ता जा रहा है खतरा कम नहीं हुआ है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव