प्रणाली राठौर ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुईं घायल , क्या शो से लेंगी छुट्टी?

टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर (Pranali Rathore) के फैन्स के लिए एक झटके वाली खबर सामने आई है। इन दिनों एक्ट्रेस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आती हैं। इस सीरियल की बदौलत प्रणाली राठौर ने लोकप्रियता का आसमान छू लिया है। अब इसी सीरियल के सेट पर प्रणाली राठौर को चोट लग चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक खास सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान ही प्रणाली को चोट लगी है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठेगा कि क्या प्रणाली राठौर लंबी छुट्टी पर जाने वाली हैं? इसका जवाब हम आपको आगे की रिपोर्ट में देंगे।
दरअसल जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अक्षरा बाइक चलाना सीखेगी। सोशल मीडिया पर इस सीन की शूटिंग का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बाइक चलाते-चलाते प्रणाली राठौर गिर पड़ती हैं और उन्हें चोट लग जाती है। बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी भी इस सीरियल में बाइक चला चुकी हैं। ऐसे में साफ है कि अपनी ऑनस्क्रीन मां के नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रणाली राठौर कुछ भी करने को तैयार हैं। वैसे आपको बता दें कि प्रणाली को हल्की-फुल्की चोट ही लगी है और वह आगे भी ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग जारी रखेंगी।
स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बड़ा बवाल हुआ है। मंजरी ने अभिमन्यु से एक ऐसा सच छिपाया है जिसे जानने के बाद उसके होश उड़ चुके हैं। अपने भाई की सच्चाई जानने के बाद अभिमन्यु अब अपनी मां से नफरत करने लगा है। दूसरी ओर अक्षरा भी अपने ससुर को सही राह दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है। लगे हाथ आरोही रह-रहकर गेम खेल रही है और अक्षरा को नीचा दिखाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रही है।