बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम को दर्शक आज उनके असली नाम से नहीं बल्कि एसीपी प्रद्युमन के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने 23 साल तक टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया है। CID के अलावा शिवाजी साटम ने कई हिट फिल्मों जैसे ‘वास्तव’, ‘नायक’, ‘सूर्यवंशम’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के से दर्शकों को हैरान किया है। लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान मिली एसीपी प्रद्युमन के किरदार से। लेकिन आज ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के पास काम नहीं है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने हाल में अपने इंस्टरव्यू में किया है।
ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुद के पास काम न होने का खुलासा करते हुए अपनी तकलीक बताई। शिवाजी ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं ये नहीं कह सकता कि मुझे बेहिसाब काम मिल रहा है। काम नहीं है तो नहीं है। मेरे पास जो एक आधे रोल आते हैं वो कोई खास नहीं होते हैं। मैं एक मराठी थिएटर से हूं और अपनी लाइफ में सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स में काम किया है जो मुझे अच्छे लगे। ये मेरे लिए बड़े ही दुख की बात की है आज ज्यादा पावरफुल कैरेक्टर्स लिखे ही नहीं जा रहे हैं और ये हर तरफ से नुकसान है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘काम न मिलने की वजह से घर पर ही बैठकर बोर होने के लिए मजबूर हूं। वहीं एक एक्टर के नाते मैं अपने काम को मिस रहा हूं और दर्शकों के आज भी आज अच्छे काम और अच्छे कलाकारों को मिस करते हैं। आज मुझे जो भी थोड़ा बहुत काम मिल रहा है वो फिर से वहीं पुलिस ऑफिसर्स के रोल मिल रहे हैं। लेकिन अब में इस तरह के रोल नहीं करना चाहता जो मैं पिछले करीब 20 साल से कर रहा था।’