प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शुक्रवार 1 दिसंबर को रिलीज हुआ यह ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ट्रेंडिंग में बना हुआ है।
यू-ट्यूब पर 5 भाषाओं में रिलीज हुए 3 मिनट 47 सेकंड के इस ट्रेलर को 22 घंटे में रिकॉर्ड 105 मिलियन यानी 10 करोड़ 50 लाख लोगों ने देख लिया है।
इससे पहले रिलीज के मात्र 30 मिनट बाद ही फिल्म के तेलुगु ट्रेलर को 32 लाख लाेगों ने देख लिया था।
मेकर्स ने भी सोशल मीडिया पर इसके 100 मिलियन व्यूज को लेकर अनाउंसमेंट की है।
सालार ट्रेलर: किस भाषा में कितने व्यूज
हिंदी- 51 मिलियन (5 करोड़ 10 लाख)
तमिल- 8.1 मिलियन (81 लाख)
तेलुगु- 31 मिलियन (3 करोड़ 10 लाख)
मलयालम- 6.8 मिलियन (68 लाख)
कन्नड- 8.8 मिलियन (88 लाख)
टोटल व्यूज – 105 मिलियन (10 करोड़ 50 लाख)
फिल्म की कहानी दो दोस्तों की लाइफ पर बेस्ड है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास एक दूसरे के दोस्त बने हैं।
दोस्ती की कहानी है ‘सालार’
फिल्म के ट्रेलर में बताया है कि इसकी कहानी दोस्ती पर बेस्ड है, जो खानसार नाम के शहर में सेट है। फिल्म में जो सेट और विजुअल्स नजर आ रहे हैं वो प्रंशात की ही पिछली फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ की याद दिलाते हैं। 3 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास की एंट्री 2 मिनट 17 सेंकड बाद होती है। इसके बाद इसमें कई हाई लेवल एक्शन सीन नजर आते हैं। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म इमोशन्स, एक्शन और ड्रामे से भरपूर होगी।
22 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘सालार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले KGF, KGF-1 जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम किरदारों में होंगे।
सबसे पहले फिल्म को 14 अप्रैल 2022 में रिलीज किया जाना था, हालांकि KGF-2 की रिलीज के चलते प्रशांत नील ने फिल्म की रिलीज टाल दी थी। इसके बाद कोविड के चलते फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी गई। इस साल की शुरुआत में खबरें थीं कि फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी, हालांकि प्रोडक्शन डिले के चलते इसे अब 22 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है।
इससे पहले 6 जुलाई 2023 को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। इसने भी 100 मिलियन व्यूज क्रॉस किए थे। फिलहाल इस टीजर के 143 मिलियन व्यूज हैं।
सालार के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी भी रिलीज होगी। दोनों ही बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्टिंग वाली फिल्में हैं
एस.एस.राजामौली के डायरेक्शन में बनी ‘बाहुबली:द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ के बाद से ही प्रभास के हाथ कोई जबरदस्त फिल्म नहीं लगी है। लोगों को उनकी फिल्म आदिपरुष से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बुरी तरह से पिट गई।
इतना ही नहीं आदिपुरुष ने प्रभास के करियर पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाला है। ऐसे में प्रभास को सालार से बहुत उम्मीदें हैं। अगर फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है, तो प्रभास का करियर एक बार फिर से बूस्ट हो सकेगा।