लेसा ट्रांसगोमती में खराब बिजली सप्लाई पर पावर कॉर्पोरेशन सख्त हो गया है। विभाग की तरफ से चीफ इंजीनियर समेत 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें खराब सप्लाई के साथ – साथ फॉल्ट सही करने में लापरवाही समेत कई काम शामिल है। पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने यह आदेश दिया गया है। लेसा ट्रांसगोमती में सप्लाई की समीक्षा के दौरान कई कमियां पकड़ में आई। उसके बाद यह कार्रवाई की जाएगी।
आशीष गोयल ने आदेश दिया है कि राजधानी लखनऊ में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहुत बेहतर होनी चाहिए। यहां ब्रेक डाउन नहीं होना चाहिए। सप्लाई जाने की स्थिति में जल्द से जल्द फॉल्ट सही किया जाए। हर अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करें तथा अनुरक्षण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखे।
बताया जा रहा है कि गोयल ने चीफ इंजीनियर के साथ – साथ दो एसई और दो एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। अब इसमें वेतन कटौती से लेकर प्रतिकूल प्रविष्टि और सस्पेड करने की कार्रवाई तक शामिल हो सकती है। हालांकि यह कार्रवाई मध्यांचल एमडी को करना है। इसमें बीकेट और यूनिवर्सिटी डिवीजन के एक्सईएन को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। इसके अलावा अधीक्षण अभियन्ता 9, गोमती नगर एवं जानकीपुरम तथा चीफ इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्रत्येक उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल समय से मिले। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत बिल वसूलने के लिए भी कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि जितने की बिजली दे उतना बिजली का बिल वसूलें। अध्यक्ष ने कहा कि बिजनेस प्लान के सभी कार्य निर्धारित समय में तथा मानक के अनुरूप हों यह सुनिश्चित किया जाए। अध्यक्ष ने रहीम नगर तथा बख्शी का तालाब खंड में ज्यादा ब्रेकडाउन पर असन्तोष व्यक्त किया।