हरदोई में चिता से उठाकर महिला के शव का कराया पोस्टमार्टम

हरदोई : भरावन थाना क्षेत्र के ग्राम मुराऊखेड़ा में एक महिला के शव को चिता से उठाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। घटना को पीछे परिवारी विवाद माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बहन ने फोन पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया था।

थाना क्षेत्र के ग्राम मुराऊखेड़ा मजरा भरावन निवासी मुन्नी देवी 58 पत्नी राजेंद्र सिंह की मंगलवार को बीमारी के कारण मौत हो गई थी। बुधवार को परिवार के लोग गांव के किनारे शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। शव को चिता पर रख दिया गया था, तभी पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया दिया और शव को थाने लाए और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवर राजपाल सिंह ने बताया कि उनकी भाई राजेंद्र सिंह की 20 साल पहले मौत हो गई थी। उनकी भाभी व भतीजा सुरेश सिंह उनके परिवार के साथ ही रहते थे। सुरेश दिव्यांग था, जिसकी दो साल पहले मौत हो गई थी। उसकी भाभी मुन्नी देवी की सोमवार की दोपहर तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर वह लोग उसे लखनऊ के बलराम अस्पताल ले गए थे। जहां पर मंगलवार की दोपहर उनकी मौत हो गई थी। उनके शव को लेकर वह मंगलवार की शाम को घर लाए थे। सुबह अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी पुलिस ने आकर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया।

कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुन्नी की बहन लक्ष्मी पत्नी कल्लू निवासी अनगांव थाना मितौली जनपद लखीमपुर की ओर से 112 पर सूचना दी गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी बहन को जहर दे दिया गया, इससे उसकी मौत हो गई। बहन की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।