बिहार में एक तरफ बाढ़ और मूसलाधार बारिश से लोगों का बुरा हाल हो गया है तो वहीँ दूसरी तरफ राजनीतिक दलों द्वारा इस पर सियासत की जा रही है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी की कमान संभालने वाले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव ने बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए लिखा कि राज्य में 15 वर्षों से एनडीए की सरकार है। इनके मेयर, विधायक और सांसद हैं। उसके बाद भी ये एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अब ये बाढ़ के लिए नेहरू, लालू, मुगल और मौसम, नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराएंगे।
तेजस्वी यादव का ये ट्वीट बीजेपी एमएलए अरुण कुमार सिन्हा के बयान के बाद सामने आया है। अरुण सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं कर रहा है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीँ अब पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद को यहाँ आना पड़ा।
बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार ने एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में 2 आईएएस के साथ 20 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को रखा गया है। बता दें बिहार सरकार ने केंद्र से मदद की मांग भी की थी। जिसके तहत केंद्र से दो हेलिकॉप्टर और पंप मांगी गई। वहीँ केंद्र की ओर से समय पर एक हेलिकॉप्टर बिहार भेज दिया गया वहीँ दूसरा हेलिकॉप्टर भी कुछ देर बाद बिहार के लिए रवाना हो गया।