कांग्रेस के ‘न्याय’ की आलोचना कर फंसे नीति आयोग के उपाध्यक्ष, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी योजना के चुनावी वादे पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। राजीव कुमार ने कांग्रेस के इस वादे की आलोचना की थी और इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक बताया था। आयोग ने राजीव कुमार को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने सोमवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से राहुल गांधी द्वारा किए गए कांग्रेस के न्यूनतम आय गारंटी योजना पर किए गए कमेंट और ट्वीट को लेकर नोटिस भेजा है। आयोग ने कुमार को ‘कार्यपालिका के अधिकारी’ की श्रेणी में होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुये इस पर संज्ञान लिया है।

‘कांग्रेस पूरा नहीं कर सकेगी अपना वादा’

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने न्यूनतम आय योजना की घोषणा को कांग्रेस का पूरा नहीं किया जा सकने वाला चुनावी वादा बताया था। उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस का यह वादा आर्थिक मानकों पर खरा नहीं उतरता है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en