शादी का झांसा देकर दो साल तक सिपाही करता रहा शारीरिक शोषण

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सिद्धार्थनगर में तैनात सिपाही मुकेश शर्मा के खिलाफ एक युवती ने रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर रेप किया। उसके बाद कई बार शोषण किया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।पीड़िता का आरोप है कि सिद्धार्थनगर में तैनात सिपाही ने सोशल मीडिया के जरिए नजदीकी बढ़ाई। उसके बाद शादी करने का प्रस्ताव रखकर मिलने का दबाव बनाने लगे। उसकी बातों में आकर लखनऊ में मिलने को तैयार हो गई। इसके बाद सिपाही ने उसको एक होटल में बुलाया। जहां उसके साथ सिपाही ने रेप किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही।
पीड़िता के मुताबिक उसके बाद सिपाही अक्सर लखनऊ आकर उसके साथ शादी के नाम पर संबंध बनाता। इस दौरान कुछ निजी फोटो भी ले ली। उसके बाद शादी की बात करने पर उन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। फिर ब्लैकमेल करने लगा। करीब दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। उसकी हरकतों से तंग आकर पुलिस से शिकायत की।