भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को होंगे। इसके लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे। फेडरेशन के नियमों के मुताबिक, किसी पद पर एक व्यक्ति लगातार तीन बार से ज्यादा नहीं रह सकता।
उधर, दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में 3 देशों से मदद मांगी है। इनमें कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। पुलिस ने इन देशों के कुश्ती संघों को उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।