एटा के मलावन थाने में पुलिस ने आयोजित की सामजिक लोगों की बैठक

जनपद एटा के थाना मलावन में आगामी त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा व
SSI विनोद यादव ने सभी वर्ग के सामाजिक व्यक्तियों , प्रधानों और डीलरों को बुलाया .
यहां आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने, भाईचारा से रहने के लिए सभी लोगों को दिशा निर्देश दिए गए. यहां थाना प्रभारी ने कहा की समाज में हो रही गलत गतिविधियों की जानकारी दें ताकि समाज से क्राइम खत्म हो सके. पुलिस हमेशा गरीबों और पीड़ितों के साथ है. आयोजन में विनय कुमार, शराफत अली, विजय कुमार, दिलीप कुमार,
लालाराम ,रघुवर, सोनू ,मनोज कुमार ,राजू, मोहन व अन्य लोग मौजूद रहे
संवाददाता :अजय कुमार की रिपोर्ट