लखनऊ में आज PM मोदी करेंगे इनॉगरेशन, ग्लोबल समिट में 16 देशों की 304 कंपनियां होंगी शामिल

लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आज से शुरू हो रही है। 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिनों तक चलने वाली यह देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टर समिट है। पीएम नरेंद्र मोदी समिट का इनॉगरेशन करेंगे। वह सुबह 10.10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। समिट के लिए डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 25 हजार वर्गमीटर में फाइव स्टार होटल की तर्ज पर 5 बड़े पंडाल और टेंट सिटी बसाई गई है। समिट में 16 देशों की 304 कंपनियां 27 लाख करोड़ का निवेश करेंगी। पीएम के साथ लखनऊ सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी भी मौजूद रहेंगे। शाम को 3 बजे अमित शाह भी समिट में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है। नेपाल व पड़ोसी राज्यों की सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर खुफिया पुलिस तैनात की गई है। लखनऊ में CCTV और ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि SPG से लेकर ATS के कमांडो तैनात किए गए हैं। पुलिस और पीएसी मिलाकर करीब 15 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
समिट के शुरू होने से पहले अब तक 27 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े एमओयू साइन हो चुके है। समिट में गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजुकी, वॉलमार्ट, अमेजन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर, मर्क, मर्सिडीज, लॉरेल और फिलिप्स समेत कंपनियां शामिल होंगी। इनके जरिए 4 लाख करोड़ के विदेशी निवेश का टारगेट है। विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं।

समिट में सबसे ज्यादा अमेरिका की 5 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस-दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन और मॉरीशस की 8-8, ब्राजील की 14, मेक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजराइल की 14 कंपनी शामिल हो रहीं हैं।
यूपी की आबादी 24 करोड़ से ज्यादा है। जीडीपी भी 23 लाख करोड़ अनुमानित है। ऐसे में सरकार का दावा है कि ग्लोबल समिट में निवेश का आंकड़ा 30 लाख करोड़ को पार कर सकता है। सिर्फ यूपीसीडा में अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों ने 90 हजार करोड़ निवेश के 12 एमओयू साइन हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें 38 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
समिट में आए मेहमान शहर के फाइव स्टार होटल में स्टे करेंगे। इसके लिए राजधानी के सभी बड़े होटल के कमरे बुक किए गए हैं। साथ ही मेहमानों के घूमने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ से 1750 गाड़ियां मंगाई गई है। इनमें 800 जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा हर दिन मुंबई-बेंगलुरु के कलाकार समां बांधेंगे। इनमें वायलिन वादक कुमारेश राजागोपालन, तबला वादक सत्यजीत तलवार, बासुरी वादक अलका ठाकुर शामिल हैं।
समिट को लेकर यूपी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ अधिकारियों ने 16 अलग-अलग देशों का दौरा भी किया था। ऐसे में उम्मीद है कि सभी देश के लोग आएंगे। इनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना जैसे देश शामिल हैं। ​​​​​​
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि समिट के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 24 IPS अधिकारी, 68 PPS और 5415 अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ कमांडो, 13 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनात की गई है। इमरजेंसी के लिए ऑपरेशनल कमांड कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं।
पहले दिन रक्षा मंत्री जनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी-किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे।
दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी होगी।
तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहेंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमण, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेद्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश विभिन्न सेशन्स में शामिल होंगे।
योगी सरकार बनने के बाद फरवरी 2018 में पहली इन्वेस्टर्स समिट आयोजित हुई थी। अब तक 3 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई है। इसके जरिए 2 लाख 9 हजार 218 करोड़ का प्रपोजल आया है। इसके अलावा लगभग 7 लाख 96 हजार 312 लोगों को रोजगार भी मिला है।
इन्वेस्टर समिट शुरू से होने से ठीक पहले दैनिक भास्कर ने राज्य के औद्योगिक विकास, NRI, एक्सपोर्ट-इन्वेस्टमेंट प्रमोशन मंत्री नंद गोपाल नंदी से बात की। उनसे यह जाना कि आखिर इस समिट से यूपी को क्या और कितना हासिल होने का अनुमान है।