प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। इस यात्रा पर अधिक जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी डा विजय चौथाईवाले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान यूक्रेन मुद्दे पर मुख्य तौर से चर्चा की जाएगी। चौथवाले ने आगे कहा कि तीन यूरोपीय देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श, इस यात्रा का अहम हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध ने जो चुनौतियां खड़ी कर दी उसके मद्देनजर पीएम मोदी का दौरा काफी महत्वपूर्ण है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी में नवनियुक्त चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक की। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान दोनों देशों के आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी बातचात हुई। इससे पहले पीएम मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मन सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मंगलवार को डेनमार्क जाने के बाद नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहुंचकर नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर यात्रा की समाप्ति होगी।
भाजपा प्रभारी ने कहा कि भारत के साथ तीनों देशों की एक अनूठी साझेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी तीनों देशों के साथ रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, सतत विकास के साथ-साथ शिक्षा जैसे मुद्दों पर राजनेताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां इस यात्रा के दौरान यूक्रेन विचार-विमर्श, एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, वहीं रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, सतत विकास और शिक्षा जैसे क्षेत्र पर द्विपक्षीय सहयोग भी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।
जर्मनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और ओलाफ स्कोल्ज़ छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।