नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में महालेखाकार के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी, महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसके बाद वह देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय(कैग) में देशभर के अकाउंटेंट जनरल(महालेखाकार) और डिप्टी अकाउंटेंट जनरल(उप-महालेखाकार) को संबोधित करेंगे।
इस बार अकाउंटेंट जनरल सम्मेलन का थीम ट्रांसफॉर्मिंग ऑडिट एंड एश्योरेंस इन ए डिजिटल वर्ल्ड है, जहां अगले कुछ वर्षों के लिए भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के पथ को अनुभव और सीखने और समेकित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।