ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के बारे में ऋषि सुनक से पीएम मोदी ने बात की, पढ़िए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बातचीत की। उन्होंने सुनक से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही PM ने ब्रिटेन में शरण लेकर रहने वाले विजय माल्या, नीरव मोदी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने ब्रिटिश सरकार से इन सभी के प्रत्यर्पण की प्रोसेस तेज करने की मांग की।वहीं, मोदी ने सुनक को सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इनवाइट किया। इस पर सुनक ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता के लिए भी ब्रिटेन के समर्थन को दोहराया।
PM मोदी ने सुनक से कहा कि ब्रिटेन में इस समय कुछ भारत विरोधी तत्व खुलेआम कानून को हाथ में ले रहे हैं, जो चिंताजनक है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। इसके जवाब में सुनक ने आश्वासन दिया कि ब्रिटेन में भारत के दूतावासों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग हमले को कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता।
PM मोदी ने सुनक से भारत और यूके के आर्थिक सबंधों पर भी चर्चा की। दोनों के बीच भारत-यूके रोडमैप 2030 पर लंबी बातचीत हुई। इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि कुछ लोग भारत के सरकारी खजाने को लूटकर ब्रिटेन में छिप गए हैं। ऐसे अपराधियों के जल्द से जल्द प्रत्यर्पित करें ताकि उन्हें भारत के कानून के हिसाब से सजा दी जा सके।