प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन सांसदों कोकड़ी चेतावनी दी जो संसद में बहस के दौरान गैर हाजिर रहे। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि सांसदों की सदन में हाजिरी पर पार्टी करीब से नजर रख रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इस बात के संकेत दिए कि बजट सत्र शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक महत्वपूर्ण चर्चाओं के दौरान सदन से बीजेपी सांसदों के गैर हाजिररहने के चलते वे नाराज थे।
उन्होंने पार्टी सांसदों से पूछा- ‘आप कैसा महसूस करेंगे अगर अमित शाह आपके रैली में आएंगे और आखिरी समय में वे वहां पर नहीं दिखेंगे।’उसके बाद वह बीजेपी सांसदों की तरफ पलटते हुए सवाल फिर से दोहराए। उसके बाद फिर से उन्होंने पूछा- आप कैसा महसूस करेंगे… और आप, कैसा महसूस करेंगे।
इससे कुछ मिनट पहले, संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सदस्यों से समय पर रहने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के कई सांसद उस वक्त सदन में मौजूद नहीं थे जब कानून मंत्री विवादित तीन तलाक बिल पेश कर रहे थे।
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा- ‘आप कैसा महसूस करेंगे जब आप 2 लाख वोट से तो जीत जाएंगे लेकिन जब आपको यह पता चलेगा कि आपका सबसे करीबी दोस्त ने आपको वोट नहीं किया।’पीएम मोदी ने कहा- ‘इसलिए मैं ऐसा महसूस करता हूं कि जब सदन में मौजूद लोगों की संख्या देखता हूं।’
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en