दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दिन में तीसरी बार विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। PM 12 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के भाग का उद्घाटन किया है। जिसकी लागत4,600 करोड़ रुपये है और यह दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच चलेगी।
इससे पहले पीएम ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक ट्रेन की सवारी की है इस यात्रा के दौरान पीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनकी हौसलाअफजाई किया। PM रोहिणी के जापानी पार्क में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। 4 जनवरी को प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का इनॉगरेशन किया था।
दिल्ली से मेरठ का सफर हुआ आसान
यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन प्रत्येक 15 मिनट में उपलब्ध होंगी। न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये देना होगा। दिल्ली से मेरठ की यात्रा में अब 40 मिनट का समय लगेगा। न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण आसानी से सफर किया जा सकेगा। पीएम ने 2.8 किमी लंबे जनकपुरी से कृष्णा पार्क खंड का उद्घाटन करेंगे। 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना का लाभग कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी जैसे इलाकों को मिलेगा।
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है और चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था। इस बार बीजेपी और आप में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस बार आप के लिए दिल्ली का चुनाव आसान नहीं होगा क्योंकि उसके लगभग सभी बड़े नेता जमानत पर बाहर चल रहे हैं और ऐसे में चुनाव बहुत दिलचस्प होगा।