प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्लोस्कर ग्रुप के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला दशक भारतीय उद्यमियों का होगा और उन्हें नकारात्मकता के माहौल से परेशान नहीं होना चाहिए. किर्लोस्कर ग्रुप के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी ने कहा, भारतीय उद्योग एक पारदर्शी माहौल में भय के बिना आगे बढ़े, देश के लिए संपत्ति बनाए, यही हम सभी का प्रयास रहा है.
उन्होंने कहा, देश में उद्योंगों को बढ़ानें के लिए कई फैसले लिए गए हैं. ये निरंतर कोशिश की गई है कि भारतीय उद्योग जगत को कानूनों के जाल से मुक्ति मिले. देश में 1,500 से ज्यादा पुराने कानून इसी कोशिश की वजह से खत्म कर दिए गए हैं.
नए वर्ष की शुरुआत में, आज इस मंच से मैं भारतीय उद्योग जगत को फिर कहूंगा कि निराशा को अपने पास भी मत फटकने दीजिए. नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़िए, अपने विस्तार के लिए आप देश के जिस भी कोने में आप जाएंगे, भारत सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.
उन्होंने कहा, भारत का उद्यमी देश के विकास के लिए अधीर है. उन्होंने कहा, कुछ कर गुजरने की भावना, जोखिम उठाने की भावना, नए-नए क्षेत्रों में अपना विस्तार करने की भावना आज भी हर भारतीय उद्यमी की पहचान है. मोदी ने कहा, देश के लोगों का सही सामर्थ्य तभी सामने आ सकता है, जब सरकार, इंडिया, इंडियन और इंडस्ट्रीज के आगे बाधा बनकर नहीं, बल्कि उनका साथी बनकर खड़ी रहे. बीते वर्षों में देश ने यही मार्ग अपनाया है.