प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने ने गुरुवार को रूस स्थित व्लादिवस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकॉनमिक फोरम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इंडो-रशियन इनोवेशन ब्रिज का उद्धाटन किया. 5th Eastern Economic Forum को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझ पर 130 करोड़ भारतीयों का भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच भरोसे का रिश्ता है. पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं. मोदी ने इस दौरान रूस के इस पूर्वी हिस्से के सभी 11 गवर्नरों को भारत आने का न्योता दिया है. 5th Eastern Economic Forum में पीएम मोदी की बड़ी बातें भारत और पूर्वी हिस्से का रिश्ता बहुत पुराना है, भारत पहला देश है जिसने यहां पर अपना दूतावास खोला है. 5 ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही मंत्र मुझे राष्ट्रपति पुतिन के साथ रूस की प्रतिभा को जानने का मौका मिला. राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे दो साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग आर्थिक मंच में आमंत्रित किया था.भारत दूरदर्शी यात्रा में रूस के साथ चलना चाहता है. भारत और Far East का रिश्ता आज का नहीं बहुत पुराना है. भारत और रूस के बीच भरोसे का रिश्ता.जब अन्य विदेशियों पर पाबंदियां थीं, व्लादिवस्तोक भारतीयों के लिए खुला था . दोनों देश एक-दूसरे के लिए सुख-समद्धि का हिस्सा बन रहा है.रूस की विविधता, लोगों की प्रतिभा और टेक्नोलॉजी ने मुझा काफी प्रभावित किया.व्लादिवस्तोक यूरेशिया और पैसिफिक का संगम है. ये आर्कटिक और नॉर्दन सी रूट के लिए नए अवसर खोलता है.’यहां के लोगों ने अपने अथक परिश्रम, साहस और इनोवेशन से प्राकृति की चुनौतियों पर विजय पाई है.पीएम मोदी ने बुधवार को व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. पीएम मोदी आज भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की.
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en