पीएम मोदी बिना प्रचार के नहीं रह सकते, एकजुटता की बात के बावजूद हम पर हमला किया: राहुल गांधी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रम के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश में एकजुटता की बात करने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की आलोचना करते रहे। राहुल ने कहा कि मोदी अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते। कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है। कांग्रेस प्रमुख ने उद्योगपति अनिल अंबानी का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो कागज का विमान भी नहीं बना सकते। राहुल गांधी ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को एकजुट होने की बात कही थी। लेकिन, इसके तुरंत बाद उन्होंने खुद कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष पर टिप्पणी की थी।

राहुल ने कहा कि मैं 2004 से राजनीति में हूं। एक भी वादा ऐसा बता दो जो हमने कहा और पूरा नहीं किया। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री ने जो कहा हो और उसे किया हो, उनकी एक भी सच्ची बात बता दो।

राहुल ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन, पूरा नहीं हुआ। 25 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उधर, मोदी की बातों में स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया आदि हैं, लेकिन, रोजगार नहीं है।

राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अनिल अंबानी ने कभी कागज का भी विमान नहीं बनाया लेकिन, मोदी सरकार ने उनकी कंपनी को राफेल बनाने का ठेका दे दिया। राहुल ने कहा कि इस ठेके में 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में गए।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  मुंबई में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि आप सच सुनना चाहते हैं तो यहां (कांग्रेस की रैली में) आएं और यदि आप झूठ सुनने के शौकीन हैं, तो मोदी की रैली में चले जाएं। राहुल ने पाकिस्तान की कैद से लौट रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की प्रशंसा की।

राहुल ने मोदी को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर जनता के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी। राहुल ने बांद्रा एरिया में आयोजित जनसभा में कहा, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी ने एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सेदारी नहीं की है।

राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चोर ही नहीं डरपोक भी है। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आपको झूठ सुनना है तो चौकीदार की सभा में जाइए, सच्चाई सुननी है तो यहां आइए।

राहुल गांधी ने कहा, मैं प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से मिलता हूं। क्या आपने कभी ‘चौकीदार’ को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए देखा? वह केवल ‘चोर’ ही नहीं हैं, बल्कि ‘डरपोक’ भी हैं।

राहुल ने मोदी पर भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मोदी चोकसी को मेहुल भाई कहेगा, लेकिन आप लोगों को ‘मित्रों’ कहकर पुकारेगा।

मुंबईवासियों को 500 वर्ग फुट का घर देने का वादा

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में एक छोटी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुंबई के झुग्गीवासियों को 500 वर्ग फुट का घर देने का वादा किया।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती भी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमने 10 दिन में कर्जमाफी की घोषणा की थी। लेकिन, सरकार बनने के दो दिन में ही यह काम करके दिखाया।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en