ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि इंग्लैंड में कोविड-19 से जुड़े सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस को लेकर सभी प्रतिबंध खत्म हो गए हैं जिनमें मास्क भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिकों को विश्वास है कि ओमिक्रॉन की लहर राष्ट्रीय स्तर पर है। अभी से सरकार लोगों को वर्क फ्रॉम होम से मना कर रही है।’
बता दें कि ब्रिटेन में जनवरी की शुरुआत में कोरोना के दैनिक मामले रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा दर्ज किए गए थे। हालांकि, अब घटकर मामले आधे से भी कम हो गए हैं। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पहले ही कहा था कि इंग्लैंड में कोरोना महामारी की नई लहर से लड़ने के लिए लगाई गई ज्यादातर पाबंदियां हटा दी जाएंगी।
बोरिस जॉनसन ने संसद में बताया था, ‘ब्रिटेन में 60 साल से ऊपर के 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लग चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की लहर का पीक आ चुका है। इसलिए उनकी सरकार डेटा के तहत अब प्रतिबंधों को हटाने जा रही है।’
ब्रिटेन में सरकार ने देश में ओमिक्रॉन के मामलों के चरम पर पहुंचने संबंधी तथ्यों के विश्लेषण के बाद यह निर्णय किया है। यहां सरकार के कोविड प्लान-बी के तहत लगाए गए इन प्रतिबंधों से छूट के बाद ब्रिटेन में लोगों को घर से काम करने को नहीं कहा जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के दौरान कोविड-रोधी टीकाकरण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता भी समाप्त हो जाएगी।
सरकार की तरफ से लोगों को हर जगह अनिवार्य रूप से मास्क पहनने से छूट रहेगी, हालांकि, मास्क पहनने का निर्णय लोगों के विवेक पर छोड़ा गया है। इसके साथ ही जल्द ही स्कूल कक्षाओं में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की भी पाबंदी नहीं रहेगी।