प्रयागराज-खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी करायें अपना पंजीकरण

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गुलशन शर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) अन्तर्गत वर्ष 2024-25 की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल संघों के समन्वय से 08 खेल विद्याओं-एथेलेटिक्स, कुश्ती, बालीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, कबड्डी, जूडो एवं बैडमिंटन में सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर आयु वर्ग में बालक/बालिका श्रेणी में दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 से विकास खण्डों में आयोजित की जा रही हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपने-अपने विकास खण्डों के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि वे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 08 दिसम्बर को जिला युवा कल्याण अधिकारी गुलशन शर्मा ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, प्रयागराज के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 का मण्डल स्तरीय युवा उत्सव आयोजन दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 दिन रविवार को स्थानीय के0पी0 इण्टर कालेज के सभागार में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक लोकगीत (समूह), लोकगीत (एकल), लोकनृत्य (एकल), साइंस मेला (एकल), साइंस मेला (समूह), यंग राइटर्स कॉन्टैस्ट, यंग आर्टिस्ट कॉन्टैस्ट, फोटोग्राफी कान्टैस्ट एवं वर्कशाप, डिक्लेमेशन, डिस्ट्रक्ट कल्चरल फेस्ट (समूह) विधाओं में आयोजित किया गया है। जनपद स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार एवं टीमें अपने-अपने जनपद के जिला युवा कल्याण अधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी लिस्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रयागराज को उपलब्ध करायें।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858