पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के अहम सदस्य शादाब खान ने अपने कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि खिलाड़ी बाबर के लिए अपनी जान तक दे देंगे। उन्होंने टीम की शानदार सफलता के लिए अपने कप्तान को क्रेडिट दिया। पाकिस्तान ने पिछले नौ टी-20 इंटरनेशनल में से आठ में जीत दर्ज की, जिनमें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में जीत शामिल है। इसके अलावा उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच भी जीते हैं।
‘जिओ टीवी’ से बात करते हुए शादाब ने कहा, ”बाबर जो डिसीजन ले रहे हैं, वे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वह एक प्रभावशाली लीडर हैं। उनकी लीडरशिप की ही खासियत है कि टीम अब एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोग एक ऐसे लीडर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं जो हमेशा उनका समर्थन करते हैं।”
सिर्फ शादाब ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी बाबर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ”बाबर आजम को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों में संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में सफलता हासिल करने में मदद मिली।” राजा ने पीसीबी डिजिटल से कहा, ”मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि लीडरशिप मायने रखती है। जब आप लीडर को सशक्त बनाते हैं और उसे आत्मविश्वास देते हैं तो वह निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है। वह साहसी बन जाता है।’