सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं। पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भाजपा से सांठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान हजारों करोड़ रुपए के घोटाले हुए थे। उस दौरान कांग्रेस पार्टी ने जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद हम BJP सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अब हमारी सरकार को 4 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन भाजपा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से वसुंधरा राजे के खिलाफ कई बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। पायलट का कहना है कि चुनाव को 6-7 महीने बचे हैं। विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि भाजपा-कांग्रेस मिली हुई है। इस बात को गलत साबित करने के लिए जल्दी कार्रवाई करनी होगी, ताकि लोगों को पता चला कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।